फिरोजाबाद: संविदा लाइनमैंन करंट लगने से पोल से नीचे गिरा, मौत
-गुस्साऐं ग्रामीणों ने पचोखरा-बरतरा मार्ग पर लगाया जाम
फिरोजाबाद। बिजली के खंभे पर चढ़कर मरम्मत करते समय अचानक बिजली आपूर्ति शुरू होने से संविदा लाइनमैन पोल से गिरकर मौत हो गई। गुस्साए ग्र्रामीणों ने विद्युत सबस्टेशन पर हंगामा करते हुए पचोखरा-बरतरा मार्ग जाम कर दिया। सीओ टूंडला, एसडीओ विद्युत के समझाने पर ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।
थाना नारखी के कायथा निवासी 25 वर्षीय संविदा कर्मी अरविंद बिजलीघर से शटडाउन लेकर गांव गांगिनी में मरम्मत के काम के लिए गया था। वह खंभे पर चढ़कर काम कर रहा था। तभी अचानक आपूर्ति बहाल कर दी गई। करंट का झटका लगने संविदा कर्मी अरविंद पोल से नीचे गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। सूचना पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। गुस्साए ग्रामीणों ने शव लेकर सबस्टेशन पर पहुंच गए।
Related Articles
ग्रामीणों का गुस्सा देखकर कर्मचारी और अधिकारी गायब हो गए। इसके बाद शव तिराहे पर पर रखकर पचोखरा-बरतरा मार्ग पर जाम कर दिया। तीन घंटे जाम से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एसडीएम सदर सतेंद्र कुमार, सीओ टूंडला अंबरीश कुमार और एसडीओ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाबुझाकर शांत कराया। पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया।
थानाध्यक्ष राकेश गिरी ने बताया कि संविदा लाइनमैन की मृत्यु से गुस्साए परिजनों ने जाम लगाया था। उन्हें समझाबुझाकर सड़क से हटाया गया। मामले की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े