फिरोजाबाद: सरदार बल्लभ भाई की पटेल की जयंती पर निकलेगी रैली
-जैन मंदिर से लेकर रसूलपुर तक पांच हजार लोग करेंगें प्रतिभाग
फिरोजाबाद। लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती 31 अक्टूबर को जनपद में मनाई जाएगी। इस अवसर पर एक विषयक रैली निकाली जाएगी। जो कि प्रात 7 बजे जैन मंदिर से प्रारम्भ होगी, जो रसूलपुर स्थित माता प्रसाद कलावती देवी शिक्षण संस्थान के प्रांगण में पहुंचकर समाप्त होगी। जिसमें लगभग समाज के विभिन्न वर्गों के 5000 लोगों प्रतिभाग करेंगे।
मंगलवार को विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने कहा कि लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर निकलने वाली रैली का नोडल अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडे, सहायक नोडल उपनिदेशक कृषि को बनाया है।
Related Articles
कार्यक्रम में अपने सहभागियों के साथ प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों मे जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी और समस्त खंड विकास अधिकारियों के साथ-साथ, समस्त अधिशासी अभियंताओं भी प्रतिभाग करेंगे। रैली का नेतृत्व पर्यटन मंत्री ठा. जयवीर सिंह और जिलाधिकारी रमेश रंजन करेंगे। सीडीओ ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अधिक से अधिक लोगों की रैली में प्रतिभाग करायें।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: प्रत्येक डिलीवरी का रिकॉर्ड रखा जाए-सीएमओ -
फिरोजाबाद: दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 2.50 लाख रू. बरामद -
शिकोहाबाद: महिला क्रिकेटर ने स्पोर्ट्स मीट का किया उदघाटन -
फिरोजाबाद: भाजपा जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत -
फिरोजाबाद: व्यापारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग -
फिरोजाबाद: दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग