फिरोजाबाद: सड़क हादसों में दो की मौत, कई घायल
-जसराना में सब्जी लेकर लौट रहे युवक को ट्रक ने रौंदा
फिरोजाबाद। जनपद में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुर्पुद किया है।
थाना उत्तर क्षेत्र के जलेसर रोड पर झील की पुलिया के निकट बीती रात एक ऑटो खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे में 55 वर्षीय कमल निवासी झील की पुलिया की मौके पर ही मौत हो गई। कमल रात 12 बजे ड्यूटी से फिरोजाबाद क्लब से अपने घर ऑटो में सवार होेकर लौट रहा था। रास्ते में ऑटो खड़े ट्रक से टकरा गया। जिसमें कमल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल लेकर आई और शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया।
Related Articles
दूसरी घटना थाना जसराना क्षेत्र में घटी, जहां सब्जी खरीदकर अपने घर लौट रहे 30 वर्षीय सौरभ पुत्र कमलेश निवासी नगला तुलसी थाना जसराना को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सौरभ नगला पदम से सब्जी खरीदकर अपने घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: प्रत्येक डिलीवरी का रिकॉर्ड रखा जाए-सीएमओ -
फिरोजाबाद: दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 2.50 लाख रू. बरामद -
शिकोहाबाद: महिला क्रिकेटर ने स्पोर्ट्स मीट का किया उदघाटन -
फिरोजाबाद: भाजपा जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत -
फिरोजाबाद: व्यापारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग -
फिरोजाबाद: दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग