फिरोजाबाद: सरकार की योजनाओं को गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जायें
-डीएम ने विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा
फिरोजाबाद। शासन द्वारा संचालित विभिन्न विभागों की मासिक समीक्षा की गई। जिसमें श्रम विभाग, माध्यमिक शिक्षा, उद्योग विभाग एवं खादी ग्रामोद्योग विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हुई।
जिलाधिकारी रमेंश रंजन ने अटल आवासीय विद्यालय योजना पर बल देते हुए सहायक श्रमायुक्त से योजना के दायरे को बढ़ाते हुए, मनरेगा श्रमिकों के बच्चों को शामिल किया जाए, उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके। सभी गीग वर्कर्स (डिलीवरी बॉय, फ्रीलांसर) आदि का पंजीकरण कराने के निर्देश दिए। माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रोजेक्ट अलंकार के तहत राजकीय विद्यालयों के जीर्णाेद्धार कार्यों का जायजा लिया।
Related Articles
कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा कार्य अत्यंत मंद गति से करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने एवं संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश बीएसए को दिए। मुख्यमंत्री युवा योजना में लापरवाही करने वाले बैंको के बैंकर्स पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बेंको और विभागीय अधिकारियों का समन्वय स्थापित कर युवाओं के ऋण आवेदनों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि शासन की योजनाओं की क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गैगस्टर में वांछित चल रहे 13 अपराधी गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: हत्या में वांछित आरोपी सहित पांच गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: गृह कलह से दुखी महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या -
फिरोजाबाद: कहासुनी होने पर बड़े भाई ने लगाई फांसी, मौत -
टूंडला: ठेका पार्किंग के विरोध में आटो चालकों के साथ भाकियू पदाधिकारियों ने दिया धरना, आश्वासन पर समाप्त -
शिकोहाबाद: गार्डेनिया इंटर कालेज में विजयी प्रतिभागियों हुए सम्मानित