फिरोजाबाद: सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करें अधिकारी-योगेंद्र उपाध्याय
-प्रभारी मंत्री ने जिले में हो रहे विकास कार्यो की समीक्षा
फिरोजाबाद। जनपद में कराएं जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में प्रदेश के प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वह आपस में समन्य स्थापित कर सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करें। जिससे लाभान्वित हो सकें।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री एवं प्रभारी मंत्री योगेंन्द्र उपाध्याय ने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों के प्रश्नों का समुचित उत्तर दें और उनके फोन अवश्य उठाएं, किसी भी हालत में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपना रवैया जनता के बीच समीक्षात्मक रखें, आलोचनात्मक नहीं हम सभी का उद्देश्य है की शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए।
Related Articles
विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि विद्युत कनेक्शन छोटे बकायदारों के न काटे उनको विद्युत बिल जमा करने का अवसर प्रदान करें। अगर ट्रांसफार्मर खराब होता है, तो उसे 24 घंटे के अंदर तुरंत बदल दें। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि यह सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, इसका आधिकाधिक प्रचार-प्रसार कराऐे। जिससे इसका लाभ सामान्य जन को प्राप्त हो सके।
वन विभाग की समीक्षा में जनपद में 41 लाख पौधों का रोपण हुआ है। उन्होंने कहा कि पौधों की सुरक्षा का भी विशेष इंतजाम होना चाहिए। जनपद के 70 प्लस लोगों का आयुष्मान कार्ड अवश्य बन जाए। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेंगी।
बैठक में जिलाधिकारी रमेश रंजन, सदर विधायक मनीष असीजा, टूंडला विधायक प्रेमपाल धनगर, मेयर कामिनी राठौर, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष सतीश दिवाकर, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, नगर आयुक्त ऋषि राज आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: नौ अपराधी गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: लूट कांड में दूसरा मुख्य आरक्षी गिरफ्तार, पांच लाख बरामद -
फिरोजाबाद: छात्राओं ने महात्मा गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर डाला प्रकाश -
फिरोजाबाद: ई-ऑफिस प्रणाली में आगरा मंडल में नगर निगम फिरोजाबाद पहले स्थान पर रहा -
फिरोजाबाद: नगरोदय योजना में कराएं जा रहे कार्यो की डीएम ने दी स्वीकृति -
फिरोजाबाद: पुरूष वर्ग में सेंट्रल जोन और महिला में राजस्थान की टीम रही विजेता