फिरोजाबाद: सरकार योजनाओं से लाभांवित महिलाओं के चेहरों पर लौटी रौनक-विजय रहाटकर
-राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा ने कलैक्ट्रेट सभागार में सरकारी योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं से किया संवाद
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा विजया रहाटकर, राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा बबीता चैहान, संयुक्त सचिव भारत सरकार बी. राधिका चक्रवर्ती, सदस्य रेनू गौड़ ने कलेक्ट्रेट सभागार में गुरूवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से वार्ता की।
महिलाओं ने एक स्वर से कहा कि इस योजना से उनके जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है। महिलाओं ने कहा कि इस योजना से उनका परिवार सुरक्षित हुआ है। शहरी आवास योजना के लाभार्थियों से बात करते हुए पूनम नामक एक लाभार्थी महिला ने बताया कि इस योजना के तहत लाभ दिलाने से उनका पूरा परिवार खुश है, इसी तरह मुद्रा योजना के बारे में पूछ्ने पर विनीता देवी और शिल्पी वार्ष्णेय ने बताया कि इस योजना से मिले लोन के माध्यम से उन्होंने अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू किया है।
Related Articles
अध्यक्षा ने कहा कि महिलाओं के सक्षमीकरण के लिए आप सभी महिलाएं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लें। हर घर में शौचालय है। उज्ज्वला योजना के तहत गैस की प्राप्ति हो रही है। आवास से उनके परिवार सुरक्षित हो रहे हैं। एक प्रकार से महिलाओं के लिए सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है, इस समय महिलाओं का सामाजिक सम्मान बड़ा है।
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को यशोदा ए.आई. के माध्यम से दिए जा रहे, प्रशिक्षण कार्यक्रम को देखते हुए कहा कि आज के समय में हम सभी को साइबर क्राइमों से बचने की जरूरत है। इस मौके पर एडीएम न्यायिक संगीता गौतम, एसडीएम अनुराधा सिंह, एसपी ग्रामीण त्रिगुण विसेन, सीओ सदर चंचल त्यागी, थाना प्रभारी मटसेना के अलावा पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गुरुनानक देव का हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रकाशोत्सव -
फिरोजाबाद: जिला स्तरीय प्रदर्शनी में नवप्रवर्तकों को किया जाएगा सम्मानित -
फिरोजाबाद: नवप्रवर्तकों की जनपद स्तरीय प्रदर्शनी तीन को -
फिरोजाबाद: मेकअप आर्टिस्ट एकेडमी का हुआ शुभारम्भ -
शिकोहाबाद: पर्यावरण मित्र ने जैविक मेला लगाकर फैलाई जैविक जागरूकता -
फिरोजाबाद: सीता हरण की लीला देखने को उमड़ा जनसैलाब