फिरोजाबाद: सर्दियों में वृद्वजनों के लिए अलाव, गर्म कपड़े मुहैया कराएं-एडीएम
-कल्याणकारी योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक
फिरोजाबाद। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। अनुदान प्राप्त वृद्धाश्रम का निरन्तर पर्यवेक्षण किया जाए। सर्दी के मौसम में वृद्धजनों हेतु अलाव और गर्म कपड़ों की व्यवस्था करे।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक अरविन्द द्विवेदी ने बैठक में समीक्षा करते हुए सम्बन्धितों अधिकारियों को निर्देशित किया कि संस्था द्वारा किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए। वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांग पेंशन योजना की समीक्षा के दौरान जनपद के उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी के लॉगिन पर समय सीमा के बाद के लम्बित आवेदन पत्रों को प्राथमिकता प्रदान कर निस्तारण किये जाने हेतु पत्राचार किये जाने के निर्देश दिए। सभी प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाएँ, संस्थान स्तर से पूर्व 10 वीं छात्रवृत्ति योजना में सभी कक्षाओं के लिए रिजेक्ट किये गये आवेदन पत्रों का रैण्डम आधार क्रॉस चैक कर विद्यालयों से रिजेक्ट करने का औचित्यपूर्ण कारण प्राप्त कर लिया जाए।
Related Articles
मुख्यमंत्री कन्या सुमगंला योजना के संबंध में इस योजना के अन्तर्गत 29779 आवेदन पत्रों को लाभान्वित किया जा चुका है, जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी के लॉगिन पर लम्बित आवेदन पत्रों त्वरित कार्यवाही करायें। बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
शिकोहाबाद: डीआईओएस ने किया पीएमसी राजकीय इंटर कालेज का निरीक्षण -
फिरोजाबाद: श्रमिको और वाहन चालकों को जागरूक कर 888 चालान किये -
फिरोजाबाद: दो अपराधियों को छह माह के लिए जिले से बाहर भेजा -
फिरोजाबाद: महिलाओं को किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: सीएम ग्रिड योजना से तीन चौराहों का होगा सौंदर्यीकरण, होंगे 24 करोड़ खर्च -
फिरोजाबाद: श्रीमद्भागवत कथा, विष्णु महायज्ञ में डेढ करोड़ आहूतियां दी जायेगी