फिरोजाबाद। गश्ती पुलिस दल ने शातिर अपराधी को चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से तमंचा, कारतूस बरामद हुए। थानाध्यक्ष पचोखरा अमित कुमार तोमर पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, मुखबिर की सूचना पर नगला दंगाराम जाने वाले मार्ग पर छापामारकर सुभाष उर्फ टीकू पुत्र रामदास निवासी पचोखरा को एक तमंचा, कारतूस सहित पकड़ा है।