फिरोजाबाद: सेंट्रल जोन की टीम रही विजेता
फिरोजाबाद। राजस्थान सॉफ्टबॉल किकेट एसोसिएशन द्वारा नेपाल, सेंट्रल जोन, भूटान, राजस्थान की चार टीमो के बीच लीग आधार पर मैच खेले जा रहे है। शु
क्रवार को सेंट्रल जोन और नेपाल के मध्य खेला गया। जिसमे सेंट्रल जोन की कप्तान भूमिका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सेंट्रल जोन की टीम ने दो विकेट खोकर 116 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम ने सभी विकेट खोकर 79 रन बनाए। सेंट्रल जोन की टीम ने 37 रनों से यह मैंच जीत लिया।
Related Articles
वूमेंस मैच का पुरस्कार सेंट्रल जोन की सलोनी का डाक्टर प्रकाश जैन द्वारा प्रदान किया गया। अनिल लहरी ने सेंट्रल जोन की टीम बधाई दी है। साथ ही पुरुष टीम की विजय होने पर भी बधाई देते हुए कहा कि हमारी दोनो टीमो ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गृह कलह से तंग आकर पति ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान -
फिरोजाबाद: एक तरफा प्रेम में टावर पर चढ़ा युवक -
फिरोजाबाद: अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी गई बाइक बरामद -
फिरोजाबाद: चरस विक्रेता गिरफ्तार, लाखों रू. की चरस बरामद -
फिरोजाबाद: विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा के नामांकन में फिरोजाबाद ने पाया प्रथम स्थान -
फिरोजाबाद: गाय बांधने के विवाद में पिता की हत्या, बेटा घायल