फिरोजाबाद: शिकायती पत्रों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बक्शा नहीं जायेगी-डीएम
- सम्पूर्ण समाधान दिवस में 51 में से 15 शिकायतों का हुआ निस्तारण
फिरोजाबाद। सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम, एसएसपी ने फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए उनका निस्तारण कराने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। शिकायता का निस्तारण पारदर्शिता के साथ किया जाये। 51 शिकायतों में 15 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। शेष शिकायतों को एक सप्ताह में निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
तहसील सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी रमेश रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने दूर-दराज से आएं फरियादियों की शिकायतें सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर करने के निर्देश दिए। राजस्व और पुलिस संबंधी विवादों का निस्तारण हेतु दोनो पक्षों से वार्ता कर होना चाहिए। इस कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
Related Articles
राजस्व संबंधी में अवैध कब्जे, पैमाइश और विरासत से जुड़े मामले आए, जबकि पुलिस विभाग से संबंधित आपसी विवाद, विकास कार्यों में नाली, खरंजा निर्माण, वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड से जुड़ी समस्याएं आई। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबदन राम, उप जिलाधिकारी सदर सतेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक सुभाष त्रिपाठी, तहसीलदार सदर, डीएफओ, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला वर्ग पिछडा अधिकारी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: तीन गांजा विक्रेता गिरफ्तार, तीन किलो 522 ग्राम गाजा बरामद -
फिरोजाबाद: नर्स की लापरवाही से अबोध बालक की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा -
फिरोजाबाद: नए मतदाता बनवाने के लिए बूथों पर सक्रिय रहकर करें कार्य-उदय प्रताप -
फिरोजाबाद: व्यापार मंडल की बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर हुई चर्चा -
फिरोजाबाद: पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को निस्तारण किया जायेगा-मीना कुमारी -
फ़िरोज़ाबाद: वार्षिकोत्सव, परिवार संस्कार समारोह 11 को