फिरोजाबाद: शिकायतों को गुणवत्ता के साथ निस्तारण होना चाहिए-डीएम
-संपूर्ण समाधान दिवस में आई 64 शिकायतों में 15 का हुआ निस्तारण
फिरोजाबाद। संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याऐं सुनकर पारदर्शिता के साथ उनका निस्तारण कराने के निर्देश दिए। 64 शिकायतों में 15 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया। शेष शिकायतों को एक सप्ताह में गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिए।
तहसील शिकोहाबाद में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित, सीडीओ शत्रोहन वैश्य ने दूर-दराज से आएं फरियादियों की शिकायतें सुनी और उनका निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। डीएम ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता के दोनो पक्षो की बात सुनकर, उनका निस्तारण कराएं, जिससे पुनः शिकायतें न आंए, इस कार्य में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी।
Related Articles
संपूर्ण समाधान दिवस में कानून व्यवस्था, राजस्व, पीडब्लू डी, पंचायती राज, समाज कल्याण, अतिक्रमण, पानी, बिजली, मृत्य प्रमाण पत्र, मुआवजा संबंधी शिकायतंें प्राप्त हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता, उप जिलाधिकारी विकल्प, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबदन राम सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: प्रत्येक डिलीवरी का रिकॉर्ड रखा जाए-सीएमओ -
फिरोजाबाद: दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 2.50 लाख रू. बरामद -
शिकोहाबाद: महिला क्रिकेटर ने स्पोर्ट्स मीट का किया उदघाटन -
फिरोजाबाद: भाजपा जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत -
फिरोजाबाद: व्यापारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग -
फिरोजाबाद: दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग