फिरोजाबाद: शिकायतों पर जांच समिति ने जेएस यूनिवर्सिटी में जाना बच्चों का हाल
फिरोजाबाद। जे.एस. यूनिवर्सिटी में हुए फर्जीवाड़े को लेकर सीडीओं के नेतृव में बनी जांच समिति द्वारा बच्चों की शिकायतों के आधार पर इस विद्यालय में जाकर जांच की। बच्चों ने बताया कि हमें मार्कशीट नहीं दी जा रही है, हमें निरंतर परेशान किया जा रहा है, बार-बार दौड़ाया जाता है, लेकिन हमारी समस्या का समाधान नहीं किया जाता है।
सीडीओं शत्रोहन वैश्य के नेतृत्व में बनाई समिति ने स्कूल जाकर जायजा लिया। टीम को बताया कि बच्चों ने जिस विषय में फॉर्म भरा था, उन्हें किसी और विषय से परीक्षा देने के लिए विवश किया जा रहा है। यूपी एसआई का फॉर्म भरना चाहते हैं, जिनकी अंतिम तिथि 11 सितंबर है, परंतु उनको जो अंक पत्र की दिया जा रहा है, उसमें कहीं भी दिनांक का अंकन नहीं है, जिसकी वजह से उनकी मार्कशीट को वैध नहीं माना जा रहा है, जिससे वह फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं और बहुत परेशान हैं।
Related Articles
वहां के रजिस्ट्रार द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि इस सत्र में कोई दाखिला नहीं हो रहा है, फिर भी समिति ने पाया कि विद्यालय में कई विद्यार्थी दाखिला लेने हेतु विद्यालय में उपस्थित हैं। जाँच समिति अपनी रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करेगी।
समिति में एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विशु राजा, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद प्रवीण कुमार, उप जिलाधिकारी शिकोहाबाद विकल्प, परियोजना निदेशक एवं बीडीओ सुभाष चंद्र त्रिपाठी, थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न