फिरोजाबाद: शिकोहाबाद में दो नाबालिग चचेरी बहन नेताजी एक्सप्रेस के आगे कूदीं, मौत
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद के मक्खनपुर रेलवे यार्ड के पास मंगलवार को एक दुखद घटना सामने आई है। गांव जेबडा की दो नाबालिग चचेरी बहनों ने नेताजी एक्सप्रेस के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।
गांव जेबड़ा निवासी 15 वर्षीय रश्मि पुत्री सील कुमार और 14 वर्षीय मुस्कान पुत्री स्वामी चचेरी बहनें थीं। मंगलवार को वह दोनों घर से बिना बताए निकल आई थी। उन दोनों ने मक्खनपुर रेलवे यार्ड पर ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। दोनों की मौत मौके पर ही हो गई। ट्रेन चालक ने तुरंत घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही जीआरपी शिकोहाबाद टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related Articles
इंस्पेक्टर थाना मक्खनपुर का कहना है कि अभी तक की जांच में केवल यह सामने आया है कि ट्रेन की चपेट में आकर दो किशोरियों की मौत हुई है। अब इन्होंने आत्महत्या की है या क्या मामला है। इसकी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि किशोरियों ने ट्रेन के आगे छलांग लगाई है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: व्यापारी नगर आयुक्त से मिलें, सौपा ज्ञापन -
फिरोजाबाद: व्यापार मंडल की बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर हुई चर्चा -
फिरोजाबाद: व्यापार मंडल ने जूता व्यवसाई को मद्द का भरोसा दिलाया -
फिरोजाबाद: व्यापारियों ने डीएम को किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: उद्यमियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराएं अधिकारी-डीएम -
फिरोजाबाद: महिला सम्मेलन की तैयारियों को लेकर हुई चर्चा