फिरोजाबाद: शिक्षको ने ऑनलाइन हाजिरी के विरोध मे जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
-उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद। छात्र-छात्राओ की ऑनलाइन हाजिरी के विरोध एवं लंबित शिक्षक समस्याओं के समर्थन में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर शिक्षको ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन जिला मुख्यालय पर प्रशासनिक अधिकारी संजय कुमार को सौंपा है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष यतेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा है कि पूर्व में परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं की ऑनलाइन हाजिरी दिये जाने हेतु विभागीय निर्देश जारी किए गये थे। शिक्षकों की समस्याओ को लेकर संगठन ने विभाग व शासन को अवगत कराया था। जिस पर ऑनलाइन हाजिरी पर रोक लगाई गई थी। लेकिन अब छात्र-छात्रा की ऑनलाइन हाजिरी हेतु शिक्षकों पर अनुचित दबाव बनाया जा रहा है। शिक्षको की मांगों पर शासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। विभिन्न तरह के ऐप एवं आनलाइन कार्याे मे शिक्षको को उलझाया जा रहा है। जिससे विद्यालयो का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है, इन सबको लेकर शिक्षक आक्रोशित है। संगठन ने पूर्व की भांति छात्र-छात्रा की ऑनलाइन हाजिरी के निर्देश को लागू नहीं करने की मांग की है।
Related Articles
ज्ञापन देने वालों में जिला संरक्षक भानुप्रताप सिंह, जिला मंत्री सलिल यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष डॉ उमाशंकर धनगर, जिला संयुक्त मंत्री राघवेन्द्र सिंह जादौन, जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार, जिला उपाध्यक्ष महिला सविता वर्मा, जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर, पंकज शर्मा, जिला संगठन मंत्री जीतपाल, दिलीप गोयल, सुनील कुमार, जिला प्रचार मंत्री विकास यादव, जिला प्रवक्ता विनीत कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष जसराना असीम विक्रम सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष शिकोहाबाद प्रदीप यादव, ब्लॉक अध्यक्ष मदनपुर माधवेन्द्र सिंह, अवनीश कुमार, केरन सिंह, एतेंद्र सिंह चौहान, राजीव यादव, शिवप्रताप, दिनेन्द्र प्रताप सिंह, प्रमोद यादव, कृष्णकांत, महेश चंद्र, जितेन्द्र सिंह, मिथलेश गोला, गुड्डी देवी, रेखा यादव, कविता होलकर, गीता गोला, अरुण कुमार, अमित यादव के अलावा जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के शिवमोहन सिंह, आनंद श्रोतिय, आदेश यादव, राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रेमप्रकाश कुशवाह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
- फिरोजाबाद: उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्त्री पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
- फिरोजाबाद: दाऊदयाल महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन प्रकाश डाला
- फिरोजाबाद: भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर डाला प्रकाश
- शिकोहाबाद: प्रधानमंत्री साइकिल यात्रा का एफएस विश्वविद्यालय में हुआ स्वागत
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ