फिरोजाबाद। दीपावली पर्व पर बिना लाइसेंस के पटाखे बेचने वालोें के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में सिरसागंज में एक गोदाम से 140 कार्टून पटाखें पकड़े है। जिनमें चालीस कुंतल वजन बताया गया है। पुलिस पटाखों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
एसडीएम सिरसागंज ने सीओ सिरसागंज अनिवेश कुमार, मुख्य अग्निशमन दल अधिकारी सत्येन्द्र पाण्डेय, थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ पैगू रोड सिरसागंज में एक गोदाम पर छापा मारा।
टीम ने बिना लाइसेंस के एकत्रित किए गए पटाखों को जब्त कर दो अभियुक्तों आयुष सैनी पुत्र संजय निवासी पैगू रोड सिरसागंज, अभिषेक पुत्र अवनीष निवासी इटावा रोड सिरसागंज को गिरफ्तार किया है। गोदाम से 40 कुतंल वजन के 140 पैकेट बरामद किए है। जिनकी कीमत लाखों रू वताई गई है। पटाखा स्वामी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।