फिरोजाबाद: शिविर में 783 मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण
फिरोजाबाद। निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एवं चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजित किया गया। चिकित्सकों की टीम ने 783 मरीजों के नेत्र की जांच की। जिनमें 237 मरीज कम दृष्टि के पाएं गए तथा 23 लोगों को मोतियाबिंद के पाएं गए।
नेत्रपाल सिंह रामबाबू स्मृति सेवा समिति के तत्वावधान में हरिप्यारी कुबेर शिशुशाला इंटर कॉलेज में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें डॉक्टर राकेश कुमार ने मरीजों की जांच शुरू की। कई चिकित्सकों ने शिविर में आए 783 मरीजों की जांच की। जिसमें 23 मरीज मोतियाबिंद के पाएं गए। शिविर में मनोज राजाताली, सोनू यादव, सुरेश बाबू, राजेश शर्मा, ग्याप्रसादे, सपना, भावना, काजल यादव आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ