फिरोजाबाद: स्कूल बंद कर शराब की दुकानें खोल रही सरकार-रामजीलाल सुमन
फिरोजाबाद। आरक्षण दिवस और संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस पर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने पार्टी कार्यालय पर पहुंचकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होने बृजेश पाठक द्वारा अखिलेश यादव को दिशाहीन कहे जाने पर कहा, मैं बृजेश पाठक की बुद्धि के लिए प्रार्थना कर सकता हूं। अखिलेश यादव अपनी जिम्मेदारी को जानते हैं और हमें फर्ख है कि वे हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। सीडीएस अनिल चैहान के ऑपरेशन सिंदूर जारी है के बयान पर उन्होंने कहा, सेना कब तैयार नहीं थी ? सेना तो तैयार थी।
Related Articles
ऑपरेशन सिंदूर में सेना जीती है, मोदी हारे हैं। सेना के शौर्य को आपने ट्रम्प के दबाव में रोका। उन्होंने आगे कहा, सेनाओं को मैं सलाम करता हूँ, लेकिन जो राजनैतिक फैसला लिया गया, पूरे देश ने नरेंद्र मोदी से कहा था कि हम साथ हैं, आप आतंकवाद से लड़िये, तो किससे पूछकर युद्धविराम कर दिया गया।
संसद की कार्यवाही रोकने पर सुमन ने कहा संसद में गतिरोध हुआ, लेकिन संसद चलाने की जिम्मेदारी अकेले प्रतिपक्ष की नहीं है, सत्तारूढ़ पार्टी की भी है। जब जनता से जुड़े सवालों पर सरकार का रवैया सकारात्मक नहीं होता, तो प्रतिपक्ष की मजबूरी हो जाती है। धर्मपरिवर्तन के मुद्दे पर उन्होंने कहा, हिन्दू धर्म को मानने वाले लोगों को समझना चाहिए कि जब तक हिंदू धर्म में विषमता रहेगी, समता का भाव नहीं आएगा।
स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी दोनों ने कहा था कि अगर हिंदू धर्म समानता का धर्म नहीं बन सकता, अगर छुआछूत का दौर जारी रहा, तो धर्म परिवर्तन करने से कोई रोक नहीं सकता। स्कूल बंद होने के सवाल पर सुमन ने आरोप लगाया, सरकार स्कूल बंद कर रही है, लेकिन शराब की दुकानें खोल रही है।
26 हजार स्कूल बंद किये जा रहे हैं। 2009 में अनिवार्य शिक्षा का जो कानून बना था, उसमें व्यवस्था थी कि बच्चों को पढ़ने के लिए एक किलोमीटर से दूर स्कूल नहीं होगा। इसे ताक पर रखकर सरकार स्कूल बंद कर रही है। बिना किसी मानक के प्राइवेट स्कूल खोले जा रहे हैं। जब प्राइवेट स्कूल खुलेंगे तो सरकारी स्कूल बंद होंगे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: प्रत्येक डिलीवरी का रिकॉर्ड रखा जाए-सीएमओ -
फिरोजाबाद: दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 2.50 लाख रू. बरामद -
शिकोहाबाद: महिला क्रिकेटर ने स्पोर्ट्स मीट का किया उदघाटन -
फिरोजाबाद: भाजपा जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत -
फिरोजाबाद: व्यापारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग -
फिरोजाबाद: दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग