फिरोजाबाद: स्कूल बस की टक्कर से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। प्रतापपुर रोड पर बाइक सवार युवक को एक स्कूल बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव का माहौल गमगीन हो गया।
जानकारी के अनुसार, दिखतौली निवासी सुमित पुत्र धर्मेंद्र उर्फ गुड्डू सुबह अपने पिता को बाइक से बस स्टैंड छोड़ने गया था। पिता को छोड़ने के बाद वह घर लौट रहा था। जैसे ही वह प्रतापपुर रोड पर पहुंचा, तभी तेज रफ्तार स्कूल बस ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि सुमित गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। कुछ ही देर में परिवारजन मौके पर पहुंचे और घायल सुमित को कार से जिला अस्पताल फिरोजाबाद ले गए।
Related Articles
वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजन बिलख-बिलख कर रोने लगे और गांव का हर कोई इस दर्दनाक हादसे से आहत नजर आया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस काफी तेज रफ्तार से चल रही थी और अचानक सामने आने से टक्कर हो गई। घटना के बाद से चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। गांव के लोगों का कहना है कि सड़क पर आए दिन तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल बसों की रफ्तार पर नियंत्रण और नियमित जांच की जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस हादसे ने एक परिवार का चिराग बुझा दिया। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए प्रशासन से आर्थिक मदद की भी मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े