फिरोजाबाद: सुहागनगर की गलियों का एक करोड़ 37 लाख से होगा कायाकल्प
-सदर विधायक ने हवन-पूजन कर निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ
फिरोजाबाद। सुहाग नगर के सेक्टर 2 व 3 की आंतरिक गलियों का जीर्णोद्वारा कराने के लिए सदर विधायक ने एक करोड़ 37 लाख, 31 हजार की लागत के निमार्ण कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद द्वारा कराया जायेगा।
सदर विधायक मनीष असीजा ने भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ संतीश दिवाकर के संग सुहाग नगर सेक्टर नं. 3 में एक करोड़, 37 लाख, 31 हजार की लागत से सुहाग नगर सेंक्टर एक व दो में आंतरिक गलियों का सीसी निर्माण, इंटरलॉकिग टाइल्स, नालियां एवं पुलिया का निर्माण का हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया।
Related Articles
निर्माण कार्य होने से क्षेत्रिय लोगों को क्षतिग्रस्त, गड्डायुक्त सड़कों से मुक्ति मिलेगी। इस दौरान सुनील शर्मा, सत्यवीर गुप्ता, श्याम सिंह यादव, आकृति सहयोगी, आकाश गुप्ता, दीपक गुप्ता कालू, राधेश्याम यादव, रवींद्र शर्मा, सुभाष यादव, मुनेंद्र यादव, त्रिलोकीनाथ वर्मा आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
शिकोहाबाद: भाषण प्रतियोगिता में रंजीत प्रथम, शिवम द्वितीय -
शिकोहाबाद: राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बने राजीव गुप्ता -
फिरोजाबाद: मंदबुद्धि किशोरी से गांव के युवक ने किया दुष्कर्म, पुलिस तलाश में जुटी -
शिकोहाबाद: आंबेडकर विवि के कुलपति और कुलसचिव जेएस विश्वविद्यालय में पहुंचे -
शिकोहाबाद: डंफर ने एटा चौराहे पर स्कूटी सवार पूर्व प्रधानाचार्य और उनकी पत्नी को डंफर ने रौंदा, मृत्यु -
फिरोजाबाद: मणिकर्णका घाट का पुनर्निर्माण कराकर, अहिल्याबाई होल्कर को प्रतिमा को स्थापित किया जायें-रामनिवास