फिरोजाबाद: सुहागनगरी में धूमधाम से मनी वीरांगना झलकारी बाई की जयंती
-झलकारी बाई शोभायात्रा समिति ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन
फिरोजाबाद। 1857 की दीपशिखा अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई की जन्म जयंती के अवसर पर उनके अनुयायियों, राजनीति पार्टियों और वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति द्वारा जलकल विभाग स्थित वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। प्रतिमा स्थल पर उनके अनुयायियों ने वीरागंना झलकारी बाई अमर रहे के नारे लगायें।
शनिवार को वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष एवं पार्षद मनोज शंखवार के नेतृत्व वीरागंना झलकारी बाई की जयंती धूमधाम से मनाई गई। समिति के पदाधिकारियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। समिति अध्यक्ष ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम की अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की सेनापति थी, जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ते हुए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। महापौर कामिनी राठौर, भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ सतीश दिवाकर, पूर्व एमएलसी डॉ दिलीप यादव ने कहा कि झलकारी बाई के शौर्य, पराक्रम और अटूट राष्ट्रभक्ति की जीवंत प्रतीक अमर शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
Related Articles
कार्यक्रम में समिति के अभयराम, सुनील कुमार, घनश्याम दास प्रेमी, केशवदेव शंखवार, रामकुमार शंखवार, शांतिदास शंखवार, गौरव कुमार, राजन सिंह सुखवीर, राजू माहौर, लक्ष्मण कुमार कंडेरे, अमृत लाल, डा. वी.डी निर्मल, शिवराज सिंह यादव, अजीम भाई, मीना राजपूत, नरेश शंखवार, राकेश शंखवार, प्रमोदपाल बघेल, रामनरेश कटारा, अनुपम शर्मा, विनोद पचौरी, रामकिशोर, रामबहादुर, बाबूराम निशंक, सहदेव, विपिन, लवकुश, त्रिदेव आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े