फिरोजाबाद: स्वदेशी मेला भारत की स्वदेशी विचारधारा संस्कृति और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देता है-राज्यसभा सांसद
-स्वदेशी मेले में लगे स्टॉल में जमकर हुई खरीददारी
फिरोजाबाद। आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए 9 से 18 अक्टूबर तक जनपद में स्वदेशी मेले का आयोजन उद्यान विभाग के प्रांगण में किया गया। जिसमें स्वदेशी सामनों की स्टॉलें लगी हुई थी। लोगों ने स्टॉलों पर जाकर स्वदेशी सामान की खरीददारी की।
मेले का उद्घाटन सांसद राज्यसभा अरुण सिंह ने फीता काटकर किया। स्वदेशी मेले में उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, मांटी कला बोर्ड हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग विभाग, रेशम विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल लगाई गई। यह स्वदेशी मेला भारत की स्वदेशी विचारधारा संस्कृति और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने वाला है। इस मेले मं छोटे उद्योगों के उत्पाद को एक मंच प्रदान करना है, जहां वह अपने हस्त निर्मित उत्पादों, पारंपरिक वस्त्रों, आभूषणों, हैंडीक्राफ्ट उत्पादों और क्षेत्रीय व्यंजनों को प्रदर्शित कर सकें।
Related Articles
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद ने कहा कि आईये हम सब स्वदेशी अपनाने हेतु अपने को संकल्पित करें और स्वदेशी के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करें। प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का एक सशक्त माध्यम बनेगा, अब जरूरत है कि हम अपने दिनचर्या में स्वदेशी को शामिल करें और अपने कार्यों के साथ-साथ अपने मनोबल को भी आत्मनिर्भरता की तरफ ले जाएं।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह, मेयर कामिनी राठौर, भाजपा महानगर अध्यक्ष सतीश दिवाकर, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य और मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता आदि मौजूद रहें।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े