फिरोजाबाद: तिलक इंटर कॉलेज के छात्र ने सीओ सदर चंचल त्यागी को उनका पोेर्टेट चित्र किया भेंट
फिरोजाबाद। तिलक इंटर कॉलेज कक्षा 12 का छात्र आयुष शर्मा ने क्षेत्राधिकार सदर चंचल त्यागी का चित्र बनाकर उन्हें कार्यालय पर पहुंचकर भेंट किया।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता पंकज भारद्वाज ने बताया छात्र शुरू से ही बहुत ही आकर्षक चित्रकला बनता है। विज्ञान का छात्र होने के साथ-साथ इसकी चित्रकला में भी बहुत रूचि है।
Related Articles
क्षेत्राधिकार सदर चंचल त्यागी ने भी छात्र को बहुत बधाई दी एवं छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा छात्र के इस चित्र से मैं काफी प्रभावित हूं, भविष्य में यह छात्र अपने विद्यालय एवं फिरोजाबाद का नाम रोशन करें। छात्र आयुष शर्मा ने कहा मुझे विद्यालय के गुरुओं के आशीर्वाद से चित्रकला बनाने की प्रेरणा मिली है।
इस अवसर पर महिला शक्ति की मधुरिमा वशिष्ठ, सुनीता भारद्वाज ने क्षेत्राधिकार सदर चंचल त्यागी का स्वागत एवं सम्मान किया।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न