फिरोजाबाद: तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन
फिरोजाबाद। श्यामवीर दद्दा स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एकेडमी एवं ट्रस्ट के तत्वावधान में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ भव्य समापन हुआ। इस दौरान एथलेटिक्स, कबड्डी व बैडमिंटन प्रतियोगिताएँ संपन्न हुईं। जिनमें सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया।
बैडमिंटन प्रतियोगिता अंडर-20 वर्ग में खुशलेंद्र विजेता, देवांश उपविजेता, अंडर-16 में खुशलेंद्र विजेता, ऋषि यादव उपविजेता, अंडर-14 वर्ग नितेश कुशवाह विजेता, रुद्रांश उपविजेता रहे। वहीं अंडर-14 बालिका वर्ग में सान्वी अग्रवाल विजेता, नंदनी यादव उपविजेता, अंडर-12 बालिका वर्ग सान्वी अग्रवाल विजेता, अंडर-12 बालक वर्ग नितेश कुशवाह एवं आर्यमन शर्मा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
Related Articles
अंडर-10 बालक वर्ग में नितेश कुशवाह विजेता, अधिकार उपविजेता, अंडर-10 बालिका वर्ग अद्विका विजेता, अंडर-8 वर्ग में आर्यन विजेता), जय उपविजेता रहे। कबड्डी प्रतियोगिता अंडर-12 यंग स्कॉलर्स अकादमी विजेता रही। अंडर-16 में यंग स्कॉलर्स अकादमी ने खिताब जीता। अंडर-18 में संत परम दयाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल विजेता रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेमप्रकाश कुशवाह राज्य कर्मचारी महासंघ ने की। इस दौरान डॉ. संतोष कुमार कुशवाह, लाक्खन सिंह, कैप्टन सी.एल. कुशवाह, राम गोपाल, श्यामपाल सिंह और मनोज उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: व्यापार मंडल जिले में सही ढंग से कर रहा कार्य-राजेंद्र गुप्ता -
फिरोजाबाद: व्यापारियों का सम्मेलन फिरोजाबाद क्लब में कल -
फिरोजाबाद: मंगलबाजार के विरोध में पीडी जैन मार्केट 25 को रहेगा बंद -
फिरोजाबाद: आईटी संगठन के अध्यक्ष बने चंद्रप्रकाश, सचिव संजीव -
फिरोजाबाद: टूंडला व्यापार मंडल के अध्यक्ष बने गौरव, महामंत्री विवेक -
फिरोजाबाद: व्यापारियों ने महापौर से मंगलबाजा न हटाने की मांग