फिरोजाबाद। जीआरपी पुलिस ने चलती ट्रेनों में यात्रियों से चोरी करने वाले सक्रिय गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक महिला भी शामिल है। यह गैंग माँ-बेटे सहित चार सदस्यों की टीम बनाकर ट्रेनों में चोरी की वारदातें अंजाम देते थे। फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर सीओ जीआरपी उदय प्रताप सिंह ने खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी कई घटनाओं में वांछित थे और लंबे समय से यात्रियों को निशाना बना रहे थे।