फिरोजाबाद: ट्रॉमा सेंटर में लापरवाही का आरोप, उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीज को नहीं मिला इलाज
फिरोजाबाद। जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज में लापरवाही का मामला सामने आया है। परशुराम कॉलोनी निवासी मोहित लहरी पुत्र विजयपाल लहरी को शुक्रवार उल्टी और दस्त की गंभीर शिकायत होने पर स्वजन इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, लेकिन परिजनों का आरोप है कि वहां मौजूद डॉक्टरों ने मरीज को समय पर उपचार नहीं दिया।
मरीज के भाई सौरभ लहरी ने बताया कि उनके भाई को लगातार उल्टियां और कमजोरी हो रही थी, जिसके बाद उसे ट्रॉमा सेंटर लाया गया। करीब साढ़े तीन घंटे तक अस्पताल में रखने के बावजूद भी उचित इलाज नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने लापरवाही दिखाई, यहां तक कि मरीज के बेड पर चादर तक नहीं थी। मरीज की पत्नी स्वयं जिला अस्पताल में डाइटिशियन के पद पर कार्यरत हैं, इसके बावजूद भी ट्रॉमा सेंटर में कोई डॉक्टर ठीक से देखने नहीं आया।
Related Articles
उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी सीएमएस को भी दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार परिजनों ने मरीज को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि ट्रॉमा सेंटर में तैनात डॉक्टरों की कार्यशैली की जांच कर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े