फिरोजाबाद: त्वरित, सुलभ और सर्वमान्य न्याय का प्रभावी माध्यम है लोक अदालत-कल्पना राजौरिया

- थाना रामगढ़ परिसर में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जागरूकता शिविर हुआ आयोजित

फिरोजाबाद। न्याय लंबित न रहे, आम जनता को समय और धन दोनों की बचत हो। इसी उद्देश्य के साथ रविवार को थाना रामगढ़ में एक विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अतुल चैधरी के निर्देशन में आयोजित शिविर में लोगों को लोक अदालत की प्रक्रिया, लाभ और कानूनी अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी गई।

शिविर में प्राधिकरण की पराविधिक स्वयंसेवक कल्पना राजौरिया ने उपस्थित महिला व पुरुषों को बताया कि लोक अदालत न्यायपालिका की एक सुलभ और प्रभावी व्यवस्था है। जिसमें विवादों का निस्तारण आपसी सहमति से कराया जाता है। आगामी 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होने जा रही है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पारंपरिक अदालतों की तुलना में अधिक तेज और बिना किसी आर्थिक बोझ के होती है। लोक अदालत में होने वाले समझौतों को अंतिम निर्णय की तरह माना जाता है।

लोक अदालत में बिजली और पानी के बिल, बैंक ऋण, चेक बाउंस, पारिवारिक विवाद और मोटर दुर्घटना मुआवजा जैसे मामलों का समाधान किया जाता है। इसके लिए न तो पक्षकारों से कोई फीस ली जाती है और न ही लंबी अदालती कार्यवाही का सामना करना पड़ता है। शिविर में महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 1090, कन्या सुमंगला योजना, विवाह अनुदान योजना, और श्रमिक कल्याण योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये योजनाएं समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने में अहम भूमिका निभा रही हैं।

थाना रामगढ़ के प्रभारी संजीव दुबे ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के समय में लोक अदालत समाज में न्याय की पहुंच को आसान बना रही हैं। उन्होंने कहा कि जब युवा कानून के प्रति सजग होंगे, तभी समाज में सशक्त नागरिकों का निर्माण होगा। कार्यक्रम में मेघा दुबे, शेखर राजपूत, गौरव भटनागर, सुषमा सिंह, मानिक चंद सक्सेना, राहुल जैन, संजीव वर्मा, नितेश अग्रवाल जैन, योगेंद्र जैन, सीमा गुप्ता, प्रियंका गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।