फिरोजाबाद: उद्यान विभाग परिसर में गूंजी शहनाई, 351 जोड़ो का हुआ विवाह
-पर्यटन मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहितों को किया दिया आर्शीवाद
- जिले की विभिन्न योजनाओं का किया लोकार्पण व शुभारंभ
फिरोजाबाद। रविवार को सामाजिक समरसता और सौहार्द्र की अद्भुत मिसाल पेश करते हुए 351 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह विकास भवन के पीछे स्थित उद्यान विभाग के प्रांगण में संपन्न हुआ। शहनाइयों की मधुर गूंज और कुरान की आयतों के बीच हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के नवदंपतियों ने परिणय सूत्र में बंधकर नई जिंदगी की शुरुआत की।
Related Articles
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को आर्शीवचन देते हुए कहा कि राज्य सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र पर कार्य कर रही है। गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह की चिंता अब सरकार ने अपने कंधों पर ले ली है। वर्ष 2025-26 में वधू के परिवार की अधिकतम वार्षिक आय सीमा दो लाख से बढ़ाकर तीन लाख रुपए कर दी गई है, वहीं वधू के खाते में अंतरित की जाने वाली राशि भी 35 हजार से बढ़ाकर 60 हजार रुपए कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना से गरीब परिवारों की बेटियों को आर्थिक सुरक्षा और सामाजिक सम्मान दोनों मिल रहा है।
सरकार की पारदर्शिता का उदाहरण यह है कि “सभी वर-वधू का बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन कराया गया है ताकि किसी तरह का फर्जीवाड़ा न हो।” कार्यक्रम में जिलाधिकारी रमेश रंजन, मेयर कामिनी राठौर, टूंडला विधायक प्रेमपाल धनगर, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने मंच से 9 जोड़ों का प्रतीकात्मक विवाह संपन्न कराया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विशु राजा, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट, परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी समेत जनपद के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
-पर्यटन मंत्री ने विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण कर किया शुभारंभ
सामूहिक विवाह समारोह के मंच से ही मंत्री ने जिले में विकास की कई योजनाओं का शुभारंभ किया। जिसमें माध्यमिक विद्यालयों में 47.46 लाख रुपये की लागत से चार मल्टीपरपज हॉल और दो अतिरिक्त कक्षों का निर्माण, मनरेगा योजना के तहत 8573.38 लाख रुपये की लागत से ग्रामीण संपर्क मार्ग, खेल मैदान और पार्क निर्माण कार्य, राजकीय इंटर कॉलेज नसीरपुर में 65.32 लाख रुपये की लागत से अतिरिक्त कक्ष का उद्घाटन किया।
-लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और चाबियां प्रदान की
कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित लोगों को सम्मानित भी किया गया। जय देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत घर की चाबी प्रदान की गई। शिखा, ममता और सूरज कुशवाहा को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिया गया। प्रशांत कुमार और सोनू कुमार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत चेक वितरित किए गए। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी शांति देवी, डोली देवी और आरती देवी को प्रशस्ति पत्र और चेक दिए गए। वहीं, अवधेश यादव और गहरी सिंह को कृषि उपकरण वितरित किए गए।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: प्रत्येक डिलीवरी का रिकॉर्ड रखा जाए-सीएमओ -
फिरोजाबाद: दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 2.50 लाख रू. बरामद -
शिकोहाबाद: महिला क्रिकेटर ने स्पोर्ट्स मीट का किया उदघाटन -
फिरोजाबाद: भाजपा जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत -
फिरोजाबाद: व्यापारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग -
फिरोजाबाद: दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग