फिरोजाबाद: वर्षिकोत्सव में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल
-बाल गणेश, बाल हनुमान, जय श्री राम की प्रस्तुती ने मोहा मन
फिरोजाबाद। वंर्डर वर्ल्स स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया है, हर कोई बच्चों की प्रस्तुतियां देखकर तालियां बजाने का मजबूर हो गया।
नगर के स्टेशन रोड स्थित जीआर प्लाजा में वंर्डर वर्ल्स स्कूल का वार्षिकोत्सव उडान का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा, संस्था के चेयरमैन पीके जिन्दल ने मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। अतिथियों का स्वागत संस्था के पदाधिकारियों ने माला पहनाकर किया।
Related Articles
कार्यक्रम का आगाज नन्हें-मुन्ने बच्चों ने गणेश वंदना से किया। जिसमें शंकर जी का डमरू नाचे, पार्वती का नन्दन नाचें, मेरे केसरी के लाल मेरा छोटा सा काम, मेरे राम जी से कह देना जय श्रीराम, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल, राम-राम जय जय राम सीताराम की प्रस्तुती ने हर किसी का मन मोह लिया।
इसके बाद भारत नृत्यम, कत्थक, चक धूम धूम, सेफ ट्री आदि प्रस्तुतियां बच्चों द्वारा दी गई। संचालन शिवाशी गर्ग, जागृति, पायल, हार्दिक भारद्वाज ने किया। वार्षिकोत्सव में ध्रुव कुमार आचार्य, राहुल जिंदल, राकेश अग्रवाल, नरेंद्र प्रसाद, रिंकी जिंदल, वेदप्रकाश अग्रवाल, किशोर अग्रवाल बंटी, शालिनी एडवर्ड के अलावा बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: दहेज हत्या के आरोपी का आजीवन कारावास -
फिरोजाबाद: ओटीएस योजना का लाभ हर उपभोक्तों को मिलेः एसडीओं -
फिरोजाबाद: काशी में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में जनपद की प्रतिभाएं हुईं सम्मानित -
फिरोजाबाद: जिला कारागार में बंदियों को बांटे गर्म कपड़े -
शिकोहाबाद: द एशियन सी.सै.स्कूल का वार्षिकोत्सव कल -
फिरोजाबाद: चौस, कैरम, स्कवैश, स्नूकर, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम