फिरोजाबाद: विभिन्न थानों की पुलिस ने पांच अपराधी दबोचे
फिरोजाबाद। जिले की विभिन्न थानों की पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से गांजा, असलाह व कारतूस बरामद हुए है। थाना रामगढ़ पुलिस ने गश्त के दौरान अमन हुसैन उर्फ अमनना पुत्र अली हुसैन निवासी अब्बास नगर थाना रामगढ़ को एक तमंचा, कारतूस सहित पकड़ा है। थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह महिला संबंधी मुकदमें वांछित चल रहे अभियुक्त धर्मवीर उर्फ विशाल पुत्र ईश्वर दयाल मौहल्ला कोटला स्टेशन रोड थाना दक्षिण को गिरफ्तार किया है। थाना नगला खंगर प्रभारी ग्रीश कुमार ने चैकिंग के दौरान अभियुक्त विकास पुत्र मान प्रकाश निवासी उरावर थाना नगला खगड़ को पकड़ा है। थाना प्रभारी अरांव रिषी कुमार ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर दीपक कुमार पुत्र मायाराम निवासी नगला बीसा थाना अरांव को गिरफ्तार किया है। थाना मटसैना प्रभारी विमलेश कुमार त्रिपाठी ने सीओ सदर चंचल त्यागी के निर्देश पर छापा मारकर मादक पदार्थ की बिक्री कर रहे अभियुक्त चिन्कल पुत्र हरी सिंह निवासी सरूप नगर टूंडला को पकड़ा है। जिसके कब्जे से 948 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: दो भाईयों को सात-सात वर्ष का कारावास -
फिरोजाबाद: मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला एम.आर. गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: शादी का झांसा देकर युवती से ठगे 4.19 लाख, रिपोर्ट दर्ज -
शिकोहाबाद: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ एसआईआर पर की चर्चा -
फिरोजाबाद: एसआईआर अभियान में कोई पात्र मतदाता छूट न पाए-उदय प्रताप