फिरोजाबाद: विधिक सेवा दिवस पर निकली जागरूकता रैली
फिरोजाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन वीरांगना झलकारी बाई जूनियर हाईस्कूल, झलकारी नगर; रामबेटी सियाराम इंटर कॉलेज, दौलतपुर, कुबेर विद्यापीठ इंटर कॉलेज, जलेसर रोड, एस.डी.मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल झील की पुलिया तथा सखी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, इंदिरा नगर में किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अतुल चौधरी के निर्देशन में पराविधिक स्वयंसेवक अश्वनी कुमार राजौरिया ने छात्र-छात्राओं और बालिकाओं को विधिक सेवा दिवस के उद्देश्य और महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
Related Articles
जिसमें वे अपने लंबित मामलों को लोक अदालत में निस्तारित करवाकर समय, धन और ऊर्जा की बचत करें। कार्यक्रम के दौरान ओमप्रकाश यादव, योगेश कुमार यादव, नरेश पाराशर, रोहित शंखवार, शंकरलाल यादव, लाखन सिंह, रेनू, अंजली, जोगेश, वीनेश आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ