फिरोजाबाद: विद्यार्थियों को दिलाई नशा मुक्ति की शपथ
फिरोजाबाद। नशा मुक्ति अभियान के पाँच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगर के प्रमुख एस.आर.के. (पीजी) कॉलेज में नशा मुक्ति व्याख्यान एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं को नशा से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया।
प्रभारी प्राचार्य प्रो. रवि महेश्वरी ने छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने के लिये प्रेरित करना रहा। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त युवा फॉर विकसित भारत का नारा सिर्फ एक पोस्टर या मंच की बात न रह जाए, बल्कि हर युवा के जीवन का संकल्प बन जाए, तो भारत को विकसित राष्ट्र होने से कोई नहीं रोक सकता।
Related Articles
इस अवसर पर प्रो. एमए सिद्दीकी, प्रो. एबी चौबे, प्रो. प्रशान्त अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, पंकज भारद्वाज, प्रो. अमर प्रकाश, कविता अग्रवाल, डॉ अखिलेश कुमार, पवन तैनगुरिया, दीपक पचौरी, रितु शर्मा, कृष्णदेव, डॉ यशपाल सिंह, जितेन्द्र गोस्वामी, हरेन्द्र बघेल सहित महाविद्यालय के एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स के अलावा छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ