फिरोजाबाद: विहिप, व्यापार मंडल ने दिया धरना, पीडी जैन मार्केट रहा बंद
-मंगलवाजार हटाने की मांग को लेकर नगर मजिस्ट्रेट ने 15 दिन के अंदर स्थानान्तरण करने का दिया आश्वासन
फिरोजाबाद। कोटला चुंगी चौराहे से गोपाल आश्रम तक पुल के नीचे लगने वाले मंगलबाजार को हटाने की मांग को लेकर विहिप और व्यापार मंडल ने धरना देकर विरोध प्रदर्शित किया। विहिप के धरने समाप्त कराते हुए नगर मजिस्ट्रेट ने 15 दिन में बाजार दूसरे स्थान पर स्थानान्तरित करने का आश्वासन दिया है।
Related Articles
पीडी जैन मार्केट एसोसिएशन के तत्वाधान में मंगलवार को फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा महानगर के नेतृत्व में कोटला चुंगी पल के नीचे लगने वाले मंगल बाजार के स्थान परिवर्तन की मांग को लेकर संपूर्ण बाजार बंद करके पीडी जैन कॉलेज के गेट के बाहर व्यापारियों ने धरना देकर विरोध जताया। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित मार्केट के दुकानदार एक बार पुनः मंगल बाजार को हटाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन एवं बाजार बंद कर बैठे हुए है।
मंगल बाजार में 80 प्रतिशत दुकानदार बाहर से आकर अपना फड सजाते हैं और दुकान का किराया एवं टैक्स आदि का भुगतान नहीं करना पड़ता है। धरना देने वालों में शांतिलाल शर्मा, ध्यानपाल सिंह, विकास लहरी, नरेश अग्रवाल, अमर अग्रवाल, लोकेश शर्मा, सचिन जैन, गौरव गुप्ता, हर्ष कुमार वशिष्ठ, मनीष अग्रवाल, विष्णु झा, लक्ष्मण, बृजेश, विनोद शर्मा, सुरेश, हरपाल सिंह, उज्जवल ठाकुर, राहुल अग्रवाल, सुधीर, प्रतीक, सौरभ जैन, रत्नेश यादव, उज्जवल जैन आदि दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: पसीना वाले हनुमान मंदिर का एक करोड़ रू. से होगा सौंदर्यीकरण -
फिरोजाबाद: भाकियू भानू ने शहीद सूरज के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग -
फिरोजाबाद: कांग्रेसजनों पर बर्बरता पूर्वक कार्रवाई के विरोध में मुख्यालय पर किया प्रदर्शन -
फिरोजाबाद: स्कूलों में नहीं लगाये जायेंगे अनफिट वाहन-डीएम -
फिरोजाबाद: मकर सक्रांति पर खिचड़ी का हुआ वितरण, साधू संतों के बांटे कम्बल -
फिरोजाबाद: विशाल हिंदू सम्मेलन 18 को, निकलेगी कलश यात्रा