फिरोजाबाद: वृक्षों के बिना स्वस्थ्य जीवन की परिकल्पना नहीं-प्रांत प्रचारक
-सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में रोपित किए औषधीय पौधे
फिरोजाबाद। समाज और राष्ट्र की संप्रभुता वहां के नागरिकों के स्वास्थ्य और जीवन से परिलक्षित होती है। राष्ट्र और समाज को यदि स्वस्थ और सुरक्षित रखना है तो पर्यावरण की रक्षा अत्यंत आवश्यक है। यह उद्गार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र जी ने सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित औषधीय वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के बिना कुछ भी नहीं है और वृक्ष के बिना स्वस्थ्य जीवन की परिकल्पना हो ही नहीं सकती। वहीं औषधीय पौधे अपने अंदर अकल्पनीय, अद्वैत गुणों को धारण किए हैं। जो कि हमारे उपचार में भी सहयोगी हैं। जिनका वृक्षारोपण समाज हित में और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर्यावरण गतिविधि के तत्वावधान में औषधीय पौधों का रोपण नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र जी ने किया।
Related Articles
इस अवसर पर गौशाला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के बाहरी प्रांगण में सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अर्जुन मीठा, नीम, सहजन, बेलपत्र, जामुन, अमरुद इत्यादि पौधों को रोपित किया गया। पर्यावरण गतिविधि की योजनानुसार इसे औषधीय पार्क बनाया जाना है, जो कि जन कल्याण हेतु जागरूकता का एक अनूठा उदाहरण साबित होगा। कार्यक्रम में विभाग प्रचारक अखिलेश, महानगर प्रचारक शेखर, महानगर संघचालक प्रदीप, ब्रजेश एवं अन्य कार्यकर्ता समाजसेवी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न