फिरोजाबाद: व्यापार मंडल की बैठक में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर हुई चर्चा
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल महानगर की बैठक में 28 दिसम्बर को फिरोजाबाद क्लब में होने वाले व्यापारी शपथ ग्रहण एवं सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई।
महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष अलंकार चौधरी ने महानगर महिला कमेटी, युवा कमेटी, आईटी सेल कमेटी, बाजार कमेटियों के अध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष के साथ 28 दिसम्बर को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की। सम्मेलन में प्रदेश, केंद्र सरकार की कई मंत्री आएंगे। हम सबको एकत्रित होकर तन, मन, धन से पूर्ण सहयोग कर सम्मेलन को सफल बनाना है।
Related Articles
बैठक में युवा जिलाध्यक्ष दुष्यंत यादव, रमाशंकर दादा, स्वतंत्र गुप्ता, नरेश पंजाबी, सुशील जाट, हरिशंकर राठौर, आकृति सहयोगी, लकी वर्मा, अनिल गुप्ता अमीना, सुभाष यादव, रजनीश शर्मा, मूलचंद राठौर, सुबोध बघेल, रामगोपाल बजाज, राकेश बाबू शर्मा, दिलीप दीक्षित, विकास लहरी, बबीता शर्मा, रेणु कुशवाहा, प्रवीण शर्मा, मुन्ना लाल गोला, यादराम प्रजापति, श्यामवीर सिंह यादव, हर्षवर्धन आदि व्यापारी मौजूद रहे!
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: विभिन्न थानों की पुलिस ने सात अपराधी पकड़े -
फिरोजाबाद: गृह कलह से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या -
फिरोजाबाद: आगरा से बिक्री करने आएं तीन तस्कर गिरफ्तार, दस किलो गांजा बरामद -
फिरोजाबाद: सर्विलांस टीम 18 लाख के गायब 111 मोबाइल किये बरामद, पीड़ितों को सौंपें -
फिरोजाबाद: यातायात पुलिस ने 653 वाहनों को किया चालान -
फिरोजाबाद: एसएसपी ने सैनिको, प्रशिक्षुं आरक्षियों से किया संवाद