फिरोजाबाद: व्यापार मंडल ने टैक्स सीमित करने की मांग को लेकर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ.प्र. का प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त से मिला और निगम में व्याप्त अनियमिताओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा है।
महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम के नगर आयुक्त ऋषि राज से मिला और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा है कि निगम में मनमाने तरीके से किए गए की सर्वे के आधार पर बढ़ा-चढ़ाकर हाउस टैक्स और वाॅटर टैक्स लगाया जा रहा है। जिससे जनता परेशान है। टैक्स को सीमित कराया जाएं, जिससे भवन स्वामी और व्यापारी टैक्स समय से बढ़ सके। सभी बाजारों में पेयजल के लिए वाटर कूलर लगाए जाएं।
Related Articles
ज्ञापन में अमीना युवा महानगर अध्यक्ष, संयोजक नरेश पंजाबी, सहसंयोजक सुभाष यादव, रमा शंकर दादा, स्वतंत्र गुप्ता, सुशील जाट, रजनी शर्मा, अजीत लहरी, विकास लहरी, दिलीप कुमार, भारत दीक्षित, रामगोपाल, सुबोध बघेल, मुन्नालाल सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: कैबिनेट मंत्री ने जनपदीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी के पम्पलेट का किया विमोचन -
फिरोजाबाद: संविधान क्विज में विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग -
फिरोजाबाद: स्टेशनरी पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे -
फिरोजाबाद: पोस्टर में तनु, प्रीती, निबंध में प्रियांशी, तमन्ना ने मारी बाजी -
फिरोजाबाद: बोर्ड परीक्षाओं में बच्चों को तनाव से दूर रहने के दिए टिप्स