फिरोजाबाद: व्यापारियों ने कलैक्ट्रेट पर वित्त मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
-केंद्रीय बजट 2026-27 में व्यापारियों को राहत देने की मांग
फिरोजाबाद। फ़िरोज़ाबाद उद्योग व्यापार मंडल महानगर द्वारा प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर व्यापारियों ने भारत सरकार के वित्त मंत्री के नाम एक 13 सूत्रीय ज्ञापन कलैक्ट्रेट पर डीएम की अनुपस्थिति में एसडीएम मुख्यालय राम अनुज शुक्ला को सौंपा। जिसमें केंद्रीय बजट 2026-27 में उद्योग एवं व्यापार के हित में आवश्यक सुधारात्मक एवं राहतकारी प्रावधान किए जाने की मांग की है।
महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में कहा है कि स्वतंत्रता के बाद से उद्योग एवं व्यापार वर्ग देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने, रोजगार सृजन तथा सरकार के राजस्व में निरंतर महत्वपूर्ण योगदान देता आ रहा है। लेकिन वर्तमान में बढ़ती महंगाई, ऊँची ब्याज दरें, जटिल नियम-कानून, जीएसटी की समस्याएं, तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों के कारण व्यापारी एवं उद्यमी वर्ग गंभीर संकट से गुजर रहा है।
Related Articles
व्यापारियों ने वित्तमंत्री से मांग करते हुए कहा कि बैंक ऋणों की वर्तमान ऊँची ब्याज दरों में कटौती करने, एनपीए हो चुके खातों के लिए विशेष पुनर्स्थापना योजना लागू करने, आवासीय क्षेत्रों में वर्षों से संचालित उद्योग एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सील/ध्वस्त करने की कार्रवाई पर रोक लगाने, जीएसटी के अंतर्गत वर्तमान दस लाख रू. दुर्घटना बीमा को संशोधित कर किसी भी कारण से मृत्यु की स्थिति में दस लाख बीमा लाभ का प्रावधान करने के अलावा बढ़ते साइबर अपराधों को रोकने के लिए सशक्त, प्रभावी एवं व्यापारी हितैषी राष्ट्रीय कार्य योजना लागू करने के अलावा आदि मांगे रही।
ज्ञापन देने वालों में स्वतंत्र गुप्ता, नरेश पंजाबी, सुशील जाट, अनिल गुप्ता अमीना, आकृति सहयोगी, रजनीश शर्मा, गोपालदास बंसल, सुभाष यादव, अजीत लहरी, मुन्नालाल गोला, रामगोपाल बजाज, यादराम प्रजापति, मुकेश शर्मा ,आकाश जैन, सुबोध बघेल, अनिल शर्मा, पारुल गुप्ता, श्यामवीर यादव, हर्षवर्धन, अनिल कुमार सिंह आदि रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: शातिर अपराधी सहित तीन गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: पांच दिवसीय प्रवेश निपुण शिविर शुरू -
फ़िरोज़ाबाद: मंडलायुक्त ने डॉ. हिमांशु शर्मा को किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पेट्रोल पंप पर फर्जी ऑनलाइन पेमेंट करने वाले दो युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: पीएम, सीएम आवास योजना के लाभार्थियों को मिल रहा है किश्तो का भुगतान -
फिरोजाबाद: जैन दिगम्बर युवा संघर्ष समिति के चुनाव को लेकर हुआ मंथन