फिरोजाबाद: व्यापारियों ने महापौर से मंगलबाजा न हटाने की मांग
-मंगलबाजार से सैकड़ो गरीब परिवारों का होता है पालन पोषण
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि महापौर से मिला और एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा है कि कोटला चुंगी से गोपाल आश्रम तक पुल के नीचे लगने वाले मंगलबाजार से सैकड़ो गरीब परिवारों का पालन पोषण होता है। बाजार को न हटाया जायें।
व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने महापौर कामिनी राठौर से मिला और कहा कि मंगल बाजार हटाने की मांग बेवजह की जा रही है। इस बाजार से सैकड़ों गरीब परिवारों का लालन-पालन के साथ असहाय, गरीबों को सामान कम रेट पर मिल जाता है। कुछ संगठनों ने बाजार को हटाने के लिए कहा है और मंगलवार के दिन उसी स्थान हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात सामने आई है, जो कि गलत है।
Related Articles
इससे टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। नगर निगम और पुलिस प्रशासन को पहले उन व्यापारियों के लिए उचित स्थान की व्यवस्था की जाएं उसके बाद ही उनको यहां से हटाया जाए। ज्ञापन देेने वालों में कौशल किशोर उपाध्याय, विनेश भाई, अर्जेश उपाध्याय, नवीन उपाध्याय, शांतनु शर्मा, रामबाबू झा सहित व्यापारी नेता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े