फिरोजाबाद: व्यापारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग
फिरोजाबाद। उद्योग व्यापार मंडल महानगर का एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त से मिला और उन्हें समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में पिछले दिनों हनुमान रोड में निर्माण कार्य मे हुए घपले की जांच कराने की मांग की है।
महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारी नगर निगम कार्यालय पहुंचे। जहॉ नगर आयुक्त गुंजन द्विवेदी से भेंट कर, उन्हें ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा है कि वार्ड नं. 49 हनुमान रोड पर 25 लाख रुपयो की पाइपलाइन के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। पाइपलाइन का विस्तार वार्ड नंबर 23 चौकी गेट से शुभारंभ क्यों किया गया। पाइपलाइन का टेंडर 635 मीटर का हुआ था, जब कि 405 मीटर पाइपलाइन डाली गई है।
Related Articles
नई पाइपलाइन अभी जोड़ी भी नहीं गई है, पुरानी पाइपलाइन ही कार्यरत है जिसकी जांच की जाए। प्रतिनिधि मंडल में रमाशंकर दादा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नरेश पंजाबी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनिल गुप्ता अमीना, आकृति सहयोगी, सुशील जाट, रजनी शर्मा, सुभाष यादव, मूलचंद राठौर, रामगोपाल बजाज, दिलीप दीक्षित, संजय शर्मा, बबीता शर्मा, रेणु कुशवाहा, हर्षवर्धन सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे ।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ