फिरोजाबाद: यातायात नियमों का पालन कराने में सहयोग करें व्यापारी
-जनपद में यातायात माह में चल रहे है जागरूक कार्यक्रम
फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में चलाएं जा रहे यातायात माह के संबंध में जागरूक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जनपदीय पुलिस टीम द्वारा पंपलेट, बैनर, पोस्टर, रैली, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
थाना उत्तर में आयोजित गोष्ठी में यातायात प्रभारी महेश सिंह ने कहा कि वाहन चलाते समय वाहन चालक मोबाइल का प्रयोग न करें, हेलमेंट और सील्ट बेल्ट लगाकर वाहन चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें। व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा महानगर ने कहा कि एक माह तक यातायात जागरूक अभियान चला रहा है, इसमें व्यापारियों को पूर्ण समर्थन देना चाहिए।
Related Articles
इसके अलावा इस्लामियां इंटर कॉलेज के छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी उत्तर संजूल पांडेय, थाना प्रभारी दक्षिण योगेंद्र पाल सिंह के अलावा व्यापार मंडल के रमाशंकर दादा, स्वतंत्र गुप्ता, दुष्यंत यादव, नरेश पंजाबी, सुशील जाट, बबीता शर्मा, जितेंद्र जैन, मुकेश शर्मा, राकेश शर्मा, रेणु कुशवाहा, सरोज अग्रवाल, ममता शर्मा, आशा शर्मा आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ