फिरोजाबाद: योग की विभिन्न मुद्राओं को छात्राओं ने कार्ड शीट पर किया रेखांकित
फिरोजाबाद। व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा बीए प्रथम तृत्तीय सेमेस्टर कि छात्राओं के मध्य पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें योग की विभिन्न मुद्राओं को छात्राओं ने कार्ड शीट पर रेखांकित कर अपनी बौद्धिक क्षमता का परिचय दिया।
पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन दाऊदयाल महिला महाविद्यालय की प्राचार्य प्रों. रेनू वर्मा के निर्देशन में किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओ ंने योग की विभिन्न मुद्राओं को कार्ड शीट पर रेखांकित कर अपनी बौद्वित क्षमता का परिचय दिया।
Related Articles
आचार्य अंकित वर्मा ने छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टर्स का परीक्षण कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में रखते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन विभाग की अध्यक्षा डॉक्टर संध्या चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर प्रो. विनीता गुप्ता, प्रो. विनीता यादव, प्रो. रंजना राजपूत, डॉ अंजू गोयल, डॉ नूतन राजपाल, डॉ सरिता रानी ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग -
फिरोजाबाद: नगर आयुक्त ने निगम कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, देखी व्यवस्थाऐं -
फिरोजाबाद: ऑनलाइन उपस्थिति, गैर-विभागीय कार्यों के विरोध में सचिवों ने कॉली पट्टी बांधकर जताया विरोध -
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित