फिरोजाबाद: यूपीड़ीए द्वारा औद्योगिक क्षेत्र का विकास कराया जायेगा-डीएम
-उद्योगपतियों ने बैठक में रखी समस्याएं
फिरोजाबाद। जिला उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी ने यूपीड़ीए द्वारा औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने पर विचार व्यक्त किये गये। जिसमें उद्योग बंधुओं ने अपनी समस्याऐ रखी।
राजकीय इंटर कॉलेज नसीरपुर में आयोजित जिला उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने कहा कि इस क्षेत्र में यूपीड़ीए द्वारा औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है, आप सभी उद्योग बंधुओ से अपील है कि यहां ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगाए, जिससे यहां पर एक मजबूत औद्योगिक ढांचे का निर्माण हो सके।
Related Articles
उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र को लेकर अपना उत्साह दिखाया, उद्योगपतियों का मानना है कि यह क्षेत्र टीटीजेड़ क्षेत्र से बाहर है, जिससे हम यहां निर्बाध रूप से अपनी औद्योगिक गतिविधियों को संचालित कर सकते हैं। यह आगरा एक्सप्रेस वे के नजदीक है जिससे हमें कनेक्टिविटी की भी अच्छी सुविधा मिल जाएगी, हम यहां पर कांच के अलावा अन्य उद्योग भी लगा सकेंगे, जो जनपद को एक मजबूत औद्योगिक ढांचे के रूप में विकसित करने में मदद करेगा।
उद्योगपतियों ने मांग करते हुए कहा कि हमें यहां पर गैस इत्यादि निर्बाध रूप से प्राप्त हो। इसके अलावा टूंडला और सिरसागंज में भी नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहे हैं, वहां भी आप अपने नए उद्योगों की शुरुआत कर सकते हैं।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी विशु राजा, उप जिलाधिकारी सिरसागंज धर्मेंद्र कुमार भारती, उपायुक्त उद्योग संध्या, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी राजेंद्र सिंह, उद्योगपति प्रदीप गुप्ता ओम ग्लास, राजकुमार मित्तल यूपीज़ीएमएस के अध्यक्ष, मुकेश बंसल टोनी एक्सपोर्ट एसोसिएशन, हेमंत अग्रवाल बल्लू लघु उद्योग भारती, कृष्ण मोहन गुप्ता यूपीज़ीएमएस सदस्य, बिन्नी मित्तल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष, सिंह राज सिंह यादव उसायनी एसोसिएशन के अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े