फिरोजाबाद: युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
-छलेसर के निकट साधू की चलती ट्रेन से गिरने से मौत
फिरोजाबाद। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बैठे एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। शव की पहचान नहीं हो सकी हैै। ट्रेन दस मिनट तक रेलवे स्टेशन पर खडी रही। एक अन्य घटना में एक साधु चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है।
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 2 पर शनिवार की दोपहर एक बजे 25 वर्षीय युवक बैठा था, इसी दौरान दिल्ली से आ रही स्पेशल ट्रेन के आगे युवक कूद गया और उसकी कटकर मौत हो गई। जीआरपी थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मृतक के पास से ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।
Related Articles
पुलिस शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। दूसरी घटना छलेसर के पास हुई है। जहॉ किसी ट्रेन में बैठे एक साधू की मौत हो गई है। मृतक की पहचान बृज किशोर निवासी रायपुर थाना अछलदा जिला औरेया के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े