फिरोजाबाद: कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाहीः डीएम
-डीएम ने निमार्णधीन योजनाओं, शैक्षिक संस्थानों का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं
फिरोजाबाद। जनपद में निर्माणधीन योजनाओं, शैक्षिक संस्थानों, हेल्थ सेंटरों, विद्युत उपकेन्द्रों का जिलाधिकारी ने निरीक्षण करते हुए पाई कमियों को दूर करने के निर्देश देते हुए कार्यदायी संस्थाओं को समय से कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए।
Related Articles
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में बन रहें ऑडिटोरियम और ग्लास म्यूजियम को देखा। वहां पर कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की। ऑडिटोरियम में बन रहे कमरों के छोटे आकार को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह दोनों जिले की महत्वपूर्ण परियोजनाएं हैं। इनके बनने से नागरिकों को सहूलियत होगी। साथ ही साथ किसी बड़े कार्यक्रम का आयोजन भी इस ऑडिटोरियम में कराया जा सकता है। ग्लास म्यूजियम बनने से यहां पर्यटन का भी विकास होगा।
शिकोहाबाद स्थित सहजलपुर उपकेन्द्र का निरीक्षण किया। एक्सईएन ने बताया कि 13470 उपभोक्ताओं में विद्युत बिल जमा किया है। विद्युत बिलों को जमा करने से 6 करोड़ 64 लाख की धनराशि प्राप्त हुई है। माह के अंत तक इसे बढाकर 8 करोड़ 50 लाख कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: शिविर में 783 मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण -
फिरोजाबाद: 70 वर्ष से अधिक आयु के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कल चलेगा पखवाडा -
फिरोजाबाद: जिला अस्पताल में स्पेशल व्याख्यान का हुआ आयोजन -
फिरोजाबाद: माताऐं शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कराएं स्तनपान-प्राचार्य -
फिरोजाबाद: डायरिया से डर नहीं कार्यक्रम को सफल बनाने को आगे आए केमिस्ट -
फिरोजाबाद: पुलिस कर्मियों को मानसिक रोग तनाव मुक्त रहने के बताए उपाय