राजस्थान BSTC प्री डीएलएड रिजल्ट 2025 कब, कहां और कैसे देखें अपना परिणाम
राजस्थान BSTC प्री डीएलएड रिजल्ट 2025 आज जारी होने जा रहा है। जानें कब, कहां और कैसे चेक करें अपना रिजल्ट, काउंसलिंग प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज और आगे की पूरी जानकारी।
राजस्थान BSTC प्री डीएलएड रिजल्ट 2025 कब कहां और कैसे देखें अपना परिणाम
राजस्थान BSTC (प्री डीएलएड) परीक्षा 2025 में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा ने परीक्षा परिणाम जारी करने की तारीख पहले घोषित 18 जून से बदलकर अब 14 जून 2025 कर दी है। यानी, आज शाम 5 बजे के बाद अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख सकेंगे
परीक्षा और रिजल्ट से जुड़ी मुख्य बातें
परीक्षा का आयोजन: 1 जून 2025 को दो शिफ्टों में राज्यभर के विभिन्न केंद्रों पर हुआ था
Related Articles
कुल अभ्यर्थी: इस बार लगभग 5.49 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी
रिजल्ट जारी होने की तारीख: 14 जून 2025, शाम 5 बजे
रिजल्ट वेबसाइट
predeledraj2025.in
panjiyakpredeled.in
फाइनल आंसर-की: 12 जून को जारी की गई, जिसमें सभी को 6 अंक बोनस दिए गए हैं
कुल सीटें: राज्य के 377 डीएलएड कॉलेजों में 25,970 सीटों पर प्रवेश मिलेगा
ऐसे करें राजस्थान BSTC रिजल्ट 2025 चेक
आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर जाएं
होमपेज पर "राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2025" लिंक पर क्लिक करें
नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर या नाम और माता का नाम दर्ज करें
सबमिट बटन दबाएं, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा
स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट सुरक्षित रखें
जिन अभ्यर्थियों को रोल नंबर याद नहीं है, वे नाम और माता के नाम से भी रिजल्ट देख सकते हैं
रिजल्ट में क्या क्या जानकारी मिलेगी?
अभ्यर्थी का नाम, रोल नंबर, पिता का नाम
कैटेगरी (SC/ST/OBC आदि)
हर सेक्शन (A, B, C, D) में प्राप्त अंक
कुल अंक और रैंक
आगे की प्रक्रिया काउंसलिंग और प्रवेश
काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन: 15 जून से शुरू होगा, जिसकी फीस 3000 रुपये है
फीस भुगतान के तरीके: ई-मित्र, नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI आदि
कॉलेज चॉइस फिलिंग: शुल्क जमा करने के बाद संस्थान सूची के अनुसार विकल्प भरे
पहला अलॉटमेंट: 26 जून 2025 को जारी होगा
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न