शिकोहाबाद: अज्ञात वाहन से टकराई बस, सहायक परिचालक की मृत्यु
-शव को कब्जे में लेकर फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज को भेजा
शिकोहाबाद। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर शनिवार की रात पौने तीन बजे एक प्राइवेट बस तेज रफ्तार से किसी वाहन में घुस गई। जिससे बस में बैठी सवारियों की चीख पुकार मच गई। हादसे में बस का सहायक परिचालक की मृत्यु हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर फिरोजाबाद को भेज दिया है। वहीं सवारियों को दूसरे वाहन से गंतव्य के लिए रवाना किया।
आजमगढ़ से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतगर्त शनिवार रात पौने तीन बजे किसी आगे जा रहे वाहन से टकरा गई। जिससे बस में सवार सह चालक विपिन दुबे निवासी शिकोहाबाद की मृत्यु हो गई, जबकि चालक मनीष पुत्र सतीश निवासी बकेवर इटावा गंभीर रूप से घायल हो गया। गनीमत रही कि बस में बैठी 60 सवारियों में से किसी को कोई चोट नहीं आई।
Related Articles
हादसे की जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह सोलंकी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये और उन्होंने घायल चालक को उपचार के लिए भेज दिया, जबकि सह चालक के शव को कब्जे में लेकर फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया। सह चालक ड्राइवर की केबिन में बैठा था। एक्सप्रेस वे पर अन्य वाहनों को कोई समस्या ना हो, इसलिए क्षतिग्रस्त बस को हटवा दिया गया है। वहीं यात्रियों को दूसरे वाहन से गंतव्य के लिए रवाना किया गया है।
उधर मृतक सह चालक के स्वजनों को जब हादसे की जानकारी हुई तो चीख पुकार मच गई। स्वजन मुहल्ले के लोगों के साथ फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज पहुंच गये। इस बारे में इंस्पेक्टर का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।
ये भी पढ़ें
- फिरोजाबाद: राष्ट्रीय गणित दिवस पर वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन
- फिरोजाबाद: उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्त्री पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
- फिरोजाबाद: दाऊदयाल महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन प्रकाश डाला
- फिरोजाबाद: भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर डाला प्रकाश
-
फिरोजाबाद: तीन दिवासीय हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड शिविर का समापन -
फिरोजाबाद: राष्ट्रीय गणित दिवस पर वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन -
फिरोजाबाद: उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्त्री पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: दाऊदयाल महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन प्रकाश डाला -
फिरोजाबाद: भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर डाला प्रकाश -
शिकोहाबाद: प्रधानमंत्री साइकिल यात्रा का एफएस विश्वविद्यालय में हुआ स्वागत