शिकोहाबाद: बच्चों ने देश की विभिन्न इमारतों के क्राफ्ट वनाकर मनाया वार्षिक उत्सव
-वार्षिक उत्सव में बच्चों ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम
शिकोहाबाद। नगर के एटा रोड स्थित नारायणी पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव घूमघाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली हाईकोर्ट की न्यायाधीश संगीता ढींगरा सहगल, सिंघानिया यूनिवर्सिटी के चेयरमैन रवि सिंघानिया थे। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। जिसमें एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, नाटक आदि प्रस्तुत किए। बच्चों ने बड़े ही आकर्षक ढंग से ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार की कमी से शहरों की ओर आम जन का पलायन विषय पर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों को खेलकूद, विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच मिलता है। जिससे बच्चे अपने हुनर को दिखा पाते हैं। आज के दौर में शिक्षा में कई बदलाव देखे जा सकते है। परिवार के लोगों की भी जिम्मेदारी है कि बच्चों की शिक्षा में सहयोग करें। उनकी इच्छा, उनकी क्षमता के अनुसार उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। उन पर किसी प्रकार का दबाव न डाले।
Related Articles
शिक्षा जीवन को आगे बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुति की जमकर सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर रजत शाह ने कहा कि विद्यालय का प्रयास है कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले। जिससे भविष्य में बच्चे देश विदेश में अपने परिवार का नाम रोशन कर सके। उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्रधानाचार्य तरन्नुम जाहिदी, ऋचा कुलश्रेष्ठ, राजीव अग्रवाल, ठाकुर अश्वनी सिंह, डॉ रामकैलाश यादव, राजेंद्र सिंह, कुलदीप गुप्ता, अमन अग्रवाल, राजेश गुप्ता, अमृत गर्ग, प्रत्यूष शर्मा, आशीष तिवारी, मोनिका शर्मा, पुष्पेन्द्र प्रताप, अजय पाल, किड्स कॉर्नर से मयंक भटनागर, आईवी से नंदनी यादव सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: असंतुलित ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे खड़ी बाइकों पर चढ़ी -
फिरोजाबाद: यातायात अभियान में 472 वाहनों का चालन कर, पांच वाहन किये सीज -
फिरोजाबाद: इमामबाड़ा चूड़ी कमेटी का हुआ गठन, महमूद अध्यक्ष, राजीव महामंत्री बने -
फिरोजाबाद: हाईकोर्ट से जीतकर आएं ट्यूबवैल ऑपरेटर्स से ड्यूटी नहीं करा रहा नगर निगम -
फिरोजाबाद: संत दादूदयाल महाराज शोभायात्रा के अध्यक्ष बने लक्ष्मण -
फिरोजाबाद: ऑल इंडिया सॉफ्टवॉल किकेट टूर्नामेंट चार जनवरी से