शिकोहाबाद: दबंगों ने युवक को चैराहे पर पीटा
शिकोहाबाद। सरकार गुंडई समाप्त करने के लिए कड़े कदम उठा रही है। कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रही है। रविवार को एक युवक को कई लोगों ने बेरहमी से पीटा। लेकिन किसी ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया।
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराधियों और गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। इसके बाबजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार को सुभाष तिराहे पर जहां हर समय पुलिस पिकेट रहती है। दोपहर के समय एक युवक को कुछ लोगों ने बुरी तरह से लात घूसा तथा डंडों से पीटा।
Related Articles
युवक बचाव के लिए एक ठेले के पास पहुंच गया, लेकिन मद में चूर युवकों ने उसे वहां पर भी बेरहमी से पीटा। जिससे तिराहे पर हंगामा खड़ा हो गया। राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। युवक को पीटने वालों में इतना भी भय नहीं दिखा कि तिराहे पर पुलिस पिकेट खड़ी है। वह युवक को दनादन मारते पीटते रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन के फिरोजाबाद स्टेशन पर ठहराव की मांग -
फिरोजाबाद: मुरी एक्सप्रेस का फिरोजाबाद स्टेशन पर हुआ ठहराव -
फिरोजाबाद में कल से रूकेंगी मुरी एक्सप्रेस -
फिरोजाबाद: टाटा नगर मुरी एक्सप्रेस का शीघ्र फिरोजाबाद स्टेशन पर होगा ठहराव -
फिरोजाबाद: खेत से निकला चांदी के सिक्कों से भरा मटका, सिक्कों को पाने के लिए हुई छीना झपटी -
फिरोजाबाद: लेबर काॅलौनी रामलीला में प्रभु राम और सुग्रीव की हुई मित्रता