शिकोहाबाद: धूमधाम से निकली नर्मदेश्वर महाराज की पालकी यात्रा
शिकोहाबाद। नर्मदेश्वर गहाराज की पालकी यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। पालकी यात्रा नगर के पक्का तालाव स्थित प्राचीन भोले बाबा मंदिर से प्रारम्भ निकाली गई।
बाबा की पालकी यात्रा का शुभारम्भ बाबा के भक्तों ने बाबा की आरती उतारकर किया। पालकी यात्रा मे बाबा के 12 ज्योर्तिलिंग का डोला विशेष आकर्षणका केंद्र रहा। जिसमें बांके बिहारी भी विराजमान थे। पालकी यात्रा प्रचीन भोले बाबा के मंदिर से प्रारम्भ होकर तहसील तिराहा, नारायण होटल, स्टेट बैंक, बड़ा बाजार होती हुई काली देवी मंदिर के पीछे भोले बाबा नर्मदेश्वर कैला देवी मंदिर पर बाबा की यात्रा पूर्ण हुई।
Related Articles
यात्रा में आठ फुट ऊँचे नंदी पर भोले बाबा विराजमान होकर यात्रा की शोभा बढा रहे थे। अंतिम डोले के रूप मे बाबा के भक्त भोले बाबा की पालकी कंधो पर उठाकर साथ चल रहे थे। पालकी यात्रा में सैकडों की संख्या में महिला पुरुष और बच्चे भोले बाबा के भजनो पर नाचते गाते चल रहे थे।
यात्रा का नगर मे दर्जनों स्थानो पर स्वागत किया गया। यात्रा मे मंदिर कमेटी से प्रदीप वर्मा उर्फ मटरू, पवनकांत, अतुलकांत, कमलकांत, अरुणकांत, ललितकांत सहित सैकडों की संख्या मे नगरवासी व बाबा के भक्त साथ चल रहे थे ।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वस्थ रहे तन और मन, योग ही है निरोगी जीवन का मंत्र -
फिरोजाबाद: प्रत्येक डिलीवरी का रिकॉर्ड रखा जाए-सीएमओ -
फिरोजाबाद: दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 2.50 लाख रू. बरामद -
शिकोहाबाद: महिला क्रिकेटर ने स्पोर्ट्स मीट का किया उदघाटन -
फिरोजाबाद: भाजपा जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत -
फिरोजाबाद: व्यापारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग