शिकोहाबाद: ज्ञानदीप स्कूल की प्रबंधक डा. रजनी यादव को मिला भारत गौरव अवार्ड
-शिक्षा और समाज सेवा में अपनी अहम भूमिका निभाने पर दिया गया सम्मान
शिकोहाबाद। एसोसियेशन फार इकोनोमिक ग्रोथ कंपनी द्वारा शिक्षा. स्वास्थ्य और समाज सेवा से जुड़े लोगों को वियतनाम में सम्मानित कराया। दिल्ली की संस्था एसोसियेशन फार इकोनोमिक ग्रोथ द्वारा वियतनाम में जिले के ज्ञानदीप सीनियर सैकेंड्री स्कूल की प्रधानाचार्या एवं प्रबंध निदेशक डा. रजनी यादव को भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके द्वारा शिक्षा जगत और समाज सेवा के क्षेत्र में किए गये अपने बहुमूल्य योगदान के लिए प्रदान किया गया।
डा. रजनी यादव ने अपने आवास पर जानकारी देते हुए बताया कि एसोसियेशन फार इकोनोमिक ग्रोथ कंपनी देश ही नहीं अन्य देशों के लोगों को इस तरह का मंच प्रदान कराती है। कार्यक्रम में भारत से 26 लोगों ने प्रतिभाग किया। शिकोहाबाद से शिक्षा और समाज सेवा में अपनी अहम भूमिका निभानेवाली ज्ञानदीप सीनियर सैकेंड्री स्कूल की प्रबंध निदेशक डा. रजनी यादव को भी सीबीएसई बोर्ड में अपनी अहम भागीदारी के लिए चयनित किया गया था।
Related Articles
जहां 15 नवंबर को इंडो-वियतनाम लीडरशिप समिटि कार्यक्रम का आयोजन हनोई वियतनाम में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एवं अतिथियों ने उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर डाइरेक्टर विक्टोरिया टूर प्राइवेट लिमिटेड वियतनाम के अलावा अन्य मंचासीन अतिथि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ