शिकोहाबाद: काम करते समय करंट लगने से संविदा कर्मी की मृत्यु
-पुलिस ने शव कब्जे में लेकर फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेजा
-आक्रोशित स्वजनों ने फीडर को घेरा, एसएसओ के साथ अभद्रता, मोबाइल छीने
शिकोहाबाद। माधवगंज फीडर पर तैनात संविदा कर्मी सोमवार सुबह अपने साथी चंद्रपाल के साथ बढाईपुरा में लाइन सही करने गया था। जब वह पोल पर चढ़ कर लाइन सही कर रहा था, तभी अचानक क्रास करंट आ गया और वह जमीन पर गिर पड़ा, जिससे वह अचेत हो गया। साथी उसको लेकर अस्पताल लाए। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद आक्रोशित स्वजनों ने माधवगंज फीडर को घेर लिया और वहां पर हंगामा किया। इस दौरान फीडर पर तैनात एसएसओ के साथ अभद्रता की और सरकारी मोबाइल के साथ उसका पर्सनल मोबाइल भी छीन कर ले गये।
Related Articles
अरांव थाना क्षेत्र के गांव नगला चैन निवासी सत्यवीर (42) माधवगंज फीडर पर संविदा पर लाइनमैन के रूप में तैनात था। सोमवार सुबह सूचना मिली की बढाईपुरा पर लाइन में फाल्ट हो गया है। सत्यवीर अपने साथी चंद्रपाल के साथ मौके पर पहुंचा। चंद्रपाल ने सटडाउन लिया। इसके बाद सत्यवीर ऊपर चढ़ कर झंफर खोल रहा था। इसी दौरान लाइन में करंट आ गया और वह ऊपर से नीचे गिर पड़ा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अचेतावस्था में साथी चंद्रपाल और ग्रामीण उसको लेकर अस्पताल आए।
इमरजेंसी में तैनात स्टाफ ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी होते ही नगला चैन से मृतक के स्वजन और ग्रामीण एकत्रित होकर पहुंच गये। घटना की सूचना स्वजनों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी। लेकिन काफी देर तक कोई नहीं पहुंचा तो लोगों में आक्रोश फैल गया। लगभग 25 लोग एकत्रित होकर फीडर पर पहुंचे और वहां पर हंगामा करने लगे। यहां तैनात एसएसओ के साथ अभद्रता की और उसका पसर्नल और एक सरकारी मोबाइल भी अपने साथ ले गये।
फीडर पर हंगामा होने की जानकारी होते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेजा है। मृतक पर तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी सिखा (21), बेटा सानू (19) और रानू (17) हैं। मृतक की पत्नी सुदामा के कंधों पर अब तीनों बच्चों की शादी संबंधों का बोझ आ गया है।
ये भी पढ़ें
-
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: भक्तों ने 56 भोग, फूल बंगला के दर्शन कर लिया धर्मलाभ -
फिरोजाबाद: दो दिवसीय जैन एकता सम्मेलन अयोध्या में होगा, तैयारियां शुरू